जमशेदपुर : आजादनगर रोड नंबर 12 का रहने वाला रिजवान खान उर्फ रजा ने किसी दूसरे को हथियार रखने के आरोप में जेल भेजवाने के चक्कर में पड़ा हुआ था, लेकिन वह खुद अपनी ही साजिश का शिकार हो गया. कपाली ओपी प्रभारी सोनु कुमार ने उसे अंततः गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है.
विश्वकर्मा पूजा के दिन की है घटना
रजा का एक कपाली तमुलिया का मंगल महतो (टेंपो चालक) से किसी बात को लेकर अनबन चल रहा था. इसके बाद उसने टेंपो में हथियार रख दिया था और खुद ही अपने एक दोस्त की मोबाइल से फोन कर कपाली ओपी प्रभारी को इसकी सूचना दी थी. सूचना पर पुलिस ने टेंपो चालक समेत कुल 4 लड़कों को हथियार के साथ पकड़ा था.
टेंपो चालक को रजा पर था शक
टेंपो चालक से जब पुलिस टीम ने पूछताछ की थी तब उसने रजा पर अपनी आशंका व्यक्त की थी. इसके बाद पुलिस ने अपनी मोबाइल पर कॉल डिटेल खंगाकर उस नंबर पर फोन कर जानकारी ली कि किसने फोन कर हथियार की जानकारी दी थी. इसके बाद युवक ने बता दिया कि रजा ने उसकी मोबाइल से फोन किया था.
पुलिस के हत्थे चढ़ते ही कबुल किया जुर्म
कपाली पुलिस ने जब रजा को आजागनगर से गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की तब उसने अपना अपराध कबुल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने टेंपो चालक समेत सभी चार लोगों को छोड़ दिया और मंगलवार को रजा के खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.