रांची : इन दिनों झारखंड के मौसमी गतिविधियों में बदलाव के कारण कमजोर मानसून में फिर से एक बार तब्दीली देखने को मिल सकती है. ऐसा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन जो की मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित है उसके प्रभाव में 24 सितंबर मंगलवार को निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव में आने वाले दिनों में झारखंड में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पुरवइया हवा का जोर आएगा. इसके कारण से मौसमी गतिविधियां, बारिश में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. साथ-साथ में थंडरस्टॉर्म,लाइटनिंग भी देखने को मिल सकती है. ऐसा इसलिए कि अभी कुछ दिनों से झारखंड में मानसून कमजोर होने के कारण जो मॉसश्चर आ रहा है और तापमान में बढ़ोतरी थी जो गर्जन और वज्रपात के लिए उपयुक्त स्थिति है. आने वाले दिनों मे गर्जन और वज्रपात देखने को मिल सकती है.
संताल में बारिश का अनुमान
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि 24 सितंबर को कोल्हान और संथाल के इलाके में भारी बारिश होने की संभावना है. 25 सितंबर को संथाल के इलाकों के साथ उत्तरी इलाका अप टू हजारीबाग और नीचे में रामगढ़, बोकारो, धनबाद में भारी बारिश हो सकती है. 26 सितंबर को इसमें फैलाव होते हुए मध्य के इलाकों में रांची, खूंटी, लोहरदगा के एकाध इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.