जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित लाल बाबा फाउंड्री प्रबंधन कोर्ट में केस हार गया है. अब टाटा स्टील द्वारा जमीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. टाटा स्टील और लाल बाबा फाउंड्री के बीच यह मामला कोर्ट में चल रहा था. गुरुवार को इस स्थान से घर-गोदामों को हटाया जायेगा. इसे लेकर विधायक सरयू राय ने व्यवसाइयों के लाल बाबा फाउंड्री में एक बैठक की.
इसे भी पढ़े : झारखंड में मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
सरयू राय ने टाटा स्टील व जिला प्रशासन से की वार्ता
विधायक सरयू राय ने कहा कि यह मामला लाल बाबा फाउंड्री और टाटा स्टील के बीच का है. टाटा स्टील ने लाल बाबा फाउंड्री के ऊपर न्यायालय में मामला दर्ज कराया था. न्यायालय ने टाटा स्टील के पक्ष में फैसला सुनाया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और टाटा स्टील से उनकी बात हुई है. व्यापारियों को कुछ समय देने को कहा गया है ताकि न्यायालय में वह भी अपना पक्ष रख सके. सरयू राय ने कहा कि क्षेत्र में कैलाश नगर और हरिजन बस्ती भी है. यह दोनों बस्ती अतिक्रमण मुक्त है.
इसे भी पढ़े : Seraikela-Kharshawan : कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, ईवीएम मशीन की दी गयी जानकारी
कई लोग हो जाएंगे बेरोजगार
इधर, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे भी फाउंड्री में पहुंचे और व्यापारियों से मुलाकात की. आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि व्यापारियों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाना चाहिए. जरूरत पड़ी तो जिला प्रशासन और सरकार से वे बात करेंगे. इधर, समाजसेवी एवं भाजपा नेता शिव शंकर सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि कैलाश नगर तीन भागों में बंटा हुआ है, जिसके एक भाग में व्यवसाय से लोग जुड़े हुए हैं. अगर यह टूट जाता है तो कई लोग बेरोजगार हो जाएंगे. इन छोटे-छोटे व्यवसाय से कई लोगों को रोजगार मिलता है.