रांची : चुनाव आयोग के द्वारा झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता महज कुछ ही दिनों में होना है. पिछले दिनों चुनाव आयोग का दौरा हुआ था. दो दिवसीय दौरे में झारखंड के लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ झारखंड राज्य के सभी डीसी, एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों की मुख्य चुनाव आयुक्त एवं उनकी टीम का मुलाकात एवं बैठक झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हो चुकी है. ऐसे में झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयान का प्रहार भी जारी है.
सांप्रदायिकता बढ़ा रही भाजपा
राज्य की वर्तमान सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के अग्रणी नेता वर्तमान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साहिबगंज जिला के बरहेट प्रखंड स्थित भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आने वाले दिनों में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी विपक्षी पार्टी भाजपा पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देते हुए राजनीति करने के साथ-साथ घुसपैठी मुद्दे पर कहा कि हमारे यहां कोई भी डेमोग्राफी चेंज नहीं हुई है. हमसब झारखंड में आपसी भाईचारगी के साथ रहते हैं. अभी चुनाव के समय में नए चेहरों को गांव में घुसने नहीं देना है. ये लोग पैसा और दारू लेकर गांव में आएंगे इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले करना है. यह आरएसएस के लोग चूहे की तरह हमारे अंदर घुसकर तोड़ने का काम करते हैं. जब हमारे एक नेता हमारी पार्टी में थे तो वे 1932 की मांग करते थे. स्थानीयता की बात करते थे लेकिन भगवा रंग होते ही उनकी भाषा भी बदल गई.
हेमंत कर रहे तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति
झारखंड के मुख्यमंत्री के इस संबोधन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयास से ही आज भारत गुलामी की मानसिकता को तोड़कर विश्व पटल पर अपनी पहचान बढ़ा रही है. यह अफसोस की बात है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण अपने पूर्वजों, वंशजों और आदिवासी समाज के अस्मिता को खतरे में डाल रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों इन्हें राज्य के अंदर दिख नहीं रही. जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत की अस्मिता और परंपरा को स्थापित कर रही है. उसे हेमंत सोरेन अपने राज्य में प्रतिबंधित कर रहे है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कारण ही आज आप अपने धर्म के साथ जीवन यापन कर रहे हैं. नहीं तो आपको सहित सारे लोग अपने मूल धर्म को खो चुके होते. हेमंत सोरेन आप कितना वोट बैंक की राजनीति के कारण नीचे गिरेंगे. अपने अंतर मन की आवाज को जरूर सुने.