चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों के लेट चलने से लोग बेहद परेशान हैं. यह परेशानी खनन बहुल लौहाचंल क्षेत्र को भी काफी रुला रही है. पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा औक झारखंड के लौहाचंल क्षेत्रों के लिए दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी थी. वंदे भारत ट्रेन मिलने से लौहाचंल क्षेत्र का एक वर्ग तो काफी खुश है लेकिन दूसरा वर्ग अब भी मायूस है. इसका कारण है हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन का घंटों लेट चलना. चक्रधरपुर रेल मंडल के ओडिशा में स्थित बड़बिल के यात्रियों ने कहा कि क्षेत्र के लिए लाइफलाइन कही जाने वाली हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक साल से घंटों लेट से चल रही है.
मानवाधिकार परिषद ने भी सौंपा था ज्ञापन
लोगों को लग रहा है की जनशताब्दी ट्रेन के से यात्रा करनेवाले यात्रियों के साथ रेलवे सोतेला रवैया अपना रही है. कुछ दिनो पूर्व जनशताब्दी लेट परिचालन की समस्या को लेकर मानवाधिकार परिषद के सदस्यों ने बड़बिल स्टेशन मैनेजर को पत्र सौंपकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी. इसका समाधान आज तक नहीं हुआ है. ओडिशा के बड़बिल में रहने वाले लोगों ने एक सुर में रेलमंत्री से कई घंटे लेट चल रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के परिचालन को सही समय पर करने की मांग की है.