रांची : कृषि विभाग की ओर से रांची के प्रभात तारा मैदान में कृषि ऋण माफी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि एवं पशुपालन मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक राजेश कच्छप, विकास आयुक्त अविनाश कुमार, कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीक, निदेशक कृषि ताराचंद, निदेशक उद्यान फैज हक अहमद समेत कई जिलों से रांची आए किसान मौजूद रहे. थे.
डेयरी के विकास के लिए एमओयू
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 1 लाख 76 हजार 977 किसानों का 400.66 करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ किया. कृषि ऋण माफी कार्यक्रम में राज्य में डेयरी के विकास के लिए एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए. दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी वितरित की गई.
किसानों के सम्मान का जुटान
सीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां रांची में यह ऋण माफी जुटान नहीं है, बल्कि किसानों के सम्मान का महा जुटान है, आज किसानों के ऋण माफी के लिए हमसब एकत्रित हुए हैं. हमारे राज्य में 80% लोग गांव-देहात में निवास करते हैं. जो खेती-बाड़ी से जुड़े हुए हैं. इसी पर इनका जीवन-यापन भी होता है. किसानों के पास बोरा में भरकर पैसा नहीं है. बैंक बैलेंस नहीं है. कोई एटीएम कार्ड भी नहीं है. बड़ी मुश्किल से बैंक खाता खुलता भी है तो उस खाते में पैसा मेहनत-मजदूरी करके जमा करने का प्रयास किसानों का रहता है. इसलिए मैं कहता हूं, हमारे किसानों का बैंक खेत होता है और किसानों का एटीएम उनका खलिहान होता है.