चक्रधरपुर : दुर्गा पूजा को लेकर चक्रधरपुर थाना में पूजा समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजीव रंजन ने की. बैठक में चक्रधरपुर के सभी दुर्गा पूजा पंडाल कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. बैठक के दौरान पूजा को बेहतर तरीके से मनाने पर चर्चा की गई. थाना प्रभारी ने समिति की सदस्यों से पूजा के दौरान होने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान सभी समिति ने कहा कि 13 अक्टूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होगा. पूजा के दौरान होने वाली भारी भीड़ और विसर्जन रुट की जानकारी दी गयी. विसर्जन रुट में आने वाली बाधाओं और समस्याओं का समाधान करने को कहा गया.
सरकारी गाईड-लाइन का ध्यान रखें
पूजा पंडालों में सुरक्षा को लेकर पुलिस जवान तैनात करने की अपील की गयी. इस दौरान पार्किंग पर भी चर्चा की गयी. थाना प्रभारी ने सरकार द्वारा पूजा को लेकर जारी किये गए गाइड-लाइन की जानकारी दी. आग से बचने के लिए बालू और पानी की व्यवस्था रखने के लिए सभी पूजा पंडालों को निर्देशित किया गया. बिजली तार बिछाने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है. पूजा का माहौल किसी भी स्थिति में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चार पहिया व सवारी वाहनों को एक निश्चित स्थान पर प्रवेश वर्जित किया जाएगा.
कमेटी के सदस्यों की सूची फोटो के साथ थाने में जमा करें
वहीं सभी पूजा पंड़ालों के सदस्यों की सूची थाना में फोटो के साथ नाम उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में अशोक षाड़ंगी, अंबुराय चौधरी, राजेश गुप्ता, कुमार विवेक, शेष नारायण लाल, प्रवीर प्रमाणिक, विनय बर्मन, अजीत षाड़ंगी आदि मौजूद थे.