रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने से पहले ही आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित कृषि ऋण माफी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा की झारखंड दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे देश का एक दर्जन से अधिक मुख्यमंत्री यहां मंडरा रहे हैं. सरकार के विरुद्ध जाति धर्म के नाम पर भड़काने में लगे हैं. इनका तो अपना घर संभलता नहीं और दूसरे के घर आग लगाने चले आते हैं. यह षड्यंत्रकारी लोग फिर से गिद्ध की तरह आसमान में मंडराना शुरू कर दिए हैं. अलग-अलग राज्यों से ऐसे शक्ल आपको देखेंगे कि आप जीवन में भी कभी ऐसा शकल नहीं देखा होगा. एक बार दिखेंगे फिर दोबारा नहीं दिखेंगे.
मानसिक संतुलन खो बैठी है सरकार
हेमंत सोरेन के बयान को लेकर भाजपा ने कहा कि झारखंड में जब गठबंधन की सरकार पूरी तरह से घबरा गई है और मानसिक संतुलन खो बैठी है. इसलिए यहां के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि झारखंड में गिद्ध मंडरा रहे हैं. गिद्ध कहां मंडराते हैं जहां कोई मृत पशु दिखता है. तो झारखंड को 5 सालों में झारखंड की जनता को इतना मृतपाय बना दिया है कि आपको उनके गिद्ध मंडराते हुए नजर आ रहे है. भारतीय जनता पार्टी के लोग गिद्ध नहीं बल्कि जटायु हैं. बहन-बेटियों की आबरू की रक्षा करते हुए माता सीता की इज्जत और अबरू बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोग हैं.