चक्रधरपुर : शहर के भलियाकुदर स्थित मां मनसा मंदिर में क्षेत्र की खुशहाली को लेकर हर साल की तरह इस साल भी जंताल पूजा की गयी. जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पूजा से पहले मां मनसा मंदिर से घट यात्रा निकाली गई. पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु मुक्ति नाथ धाम घाट पहुंचे.
पूजा-अर्चना के बाद घट लेकर पहुंचे मां मनसा मंदिर
इस दौरान तलवार को सिलफोड़ी निवासी लीबलाल बोदरा पकड़कर चल रहे थे. यात्रा के दौरान काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी. नदी किनारे पूजा-अर्चना करने के बाद भक्त घट लेकर मां मनसा मंदिर पहुंचे. मंदिर में जंताल पूजा का आयोजन हुआ. जिसमें भक्तों ने पूजा उपरांत मन्नत मांगी. बताया जाता है कि श्रृद्धा भाव से मां से मांगी गयी हर मनोकामना पूर्ण होती है. जिस कारण श्रद्धालु आस्था और भक्ति से मंदिर पहुंचे हैं. जिसकी मनोकामना पूर्ण होती है, उनके द्वारा पूजा-अर्चना के उपरांत प्रसाद चढ़ाया जाता है. दोपहर के समय श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रुप में खिचड़ी का वितरण किया गया.