रांची : राजधानी रांची के राजभवन के समीप देश के पांच राज्यों झारखंड सहित बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पंजाब से आए मनरेगा मजदूरों की ओर से एक दिवसीय राष्ट्रीय धरना दिया गया. यह धरणा मनरेगा मजदूरों का क्षेत्रीय सम्मेलन मनरेगा बचाने को लेकर रहा. इस धरना का आयोजन झारखंड मनरेगा वॉच एवं मनरेगा संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में दिया गया.
केंद्र सरकार पर जन दबाव
धरना सह सम्मेलन का उद्देश्य असंगठित मजदूरों की जमीनी समस्याओं पर मजदूर उनके प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, ट्रेड यूनियन के साथ विस्तृत संवाद कर केंद्र सरकार पर जन दबाव बनाया जाना रहा. धरना में शामिल मजदूर हाथों में मनरेगा संबंधी पोस्टर लेकर भी पहुंचे हुए थे. उसपर अपने हक और अधिकार के बारे में बताने का भी काम किया था.