चक्रधरपुर : भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो घुसपैठिये रोहिंग्या बांग्लादेशियों को चुन-चुनकर झारखंड से खदेड़ कर झारखंड से बाहर करेंगे. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित परिवर्तन यात्रा सभा में बतौर मुख्य अतिथि कही. इस कार्यक्रम में उनके अलावे मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मालती गिलुवा आदि मौजूद थे.
मुस्लिम माइनॉरिटी की आबादी बढ़ रही
कार्यक्रम के दौरान अन्य राजनितिक दल छोड़कर कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा जिनका बाबूलाल मरांडी ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में आदिवासियों की स्थिति बिगड़ी है. 1951 में झारखंड में करीब 36 प्रतिशत जनसंख्या आदिवासियों की थी. आज उसमें 10 प्रतिशत की कमी हो गयी है. जबकि दूसरी तरफ माइनॉरिटी खास कर मुस्लिम माइनॉरिटी की आबादी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. संथाल परगना के क्षेत्र में हमारी बहनें मुस्लिम से शादी कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो जितनी भी रोहिंग्या बांग्लादेशी की घुसपैठ हुई है. उन सभी को चुन-चुनकर झारखंड से खदेड़ कर निकाल बाहर करेंगे.
हेमंत सरकार ने जनता को निराश किया
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में परिवर्तन की जरुरत क्यों है. क्योंकि पांच वर्षों तक हेमंत की सरकार ने जनता को निराश किया. सिर्फ अपने परिवार और तिजोरी भरने का काम किया. उन्होंने तिजोरी को भरने के लिए बालू ही नहीं, पहाड़ों की पत्थर और कोयला को बेच दिया. जमीन को हड़प लिया. सेना की जमीन तक नहीं छोड़ा. सीएनटी एक्ट में फर्जीवाड़ा किया. उन्होंने कहा कि यदि आपकी जमीन में हेरा फेरी हुई है तो डरना नहीं. दो महीने बाद भाजपा की सरकार आनेवाली है. सभी फर्जी काम ठीक कर दिए जायेंगे.
राज्य में अब पति-पत्नी शिकारी की तरह घूम रहे
उन्होंने कहा कि राज्य में अब पति-पत्नी शिकारी की तरह घूम रहे हैं और लोगों को लुभाने का कार्य कर रहे हैं. यदि वास्तव में महिला को लेकर इन्हें चिंता रहती तो पांच साल से मंईयां सम्मान योजना का लाभ देते. अब जब सरकार को दो महीने बचे हैं महिलाओं को पैसा देकर वोट लेने का काम कर रहे हैं. इन्होंने चुनाव में कई योजनाओं की घोषणा किए थे, दिया कुछ नहीं. हेमंत सरकार ने घोषणा करके सिर्फ राज्य की जनता को ठगा है. भाजपा किसी को ठगता नहीं है. उनके घोषणा पत्र में जो रहता है वह करके दिखाती है. बाबूलाल मरांडी ने लोगों से राज्य की हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. वहीँ चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने भी कहा की राज्य का कोई अगर भला कर सकता है तो सिर्फ भाजपा है. पांच साल हेमंत सोरेन ने राज्य को खूब लूटा है. अब हमें अपने झारखंड को बचाने का समय आ गया है.