पूर्वी सिंहभूम : हाता रामगढ़ आश्रम में राष्ट्रीय सुढ़ी समाज की ओर से नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 125 लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के बाद दवाईयां दी गई. इस दौरान डॉ अनूप मंडल मुख्य रुप से उपस्थित थे. अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व सांसद सूरज मंडल, पूर्व सिविल सर्जन डॉ एके लाल उपस्थित थे.
समाज हित में आगे आ रहे समाज के लोग- सांसद
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद विद्युत वरण महतो और पूर्व सांसद सूरज मंडल ने दीप जलाकर किया. कहा कि इस तरह से समाज के लोग समाज हित में आगे आ रहे हैं. राष्ट्रीय सुढ़ी समाज की ओर से समाज के लोगों को स्वस्थ करने की जो पहल है वह काफी सराहनीय है.
बरसात में बीमारियों का बढ़ा है प्रकोप- सूरज मंडल
समाज के अजय मंडल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बरसात के दौरान कई बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है. इस दौरान वायरल फीवर, मलेरिया, टाइफाइड, जौंडिस आजि बीमारियों की जांच की गई और दवाईयां भी दी गी. मौके पर समाज के निखिल मंडल, शंकरचंद्र गोप, कृतिवास मंडल, अजय मंडल, जन्मजय सरदार आदि मौजूद थे.