मनोहरपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन रविवार को मनोहरपुर के मनीपुर आम बगान मैदान में आयोजित मंईयां सम्मान यात्रा कार्यक्रम में शिरकत की. उनके साथ सांसद जोबा मांझी, मंत्री बेबी देवी, मंत्री दीपिका पांडेय, दीपक बिरूवा, विधायक सोनाराम सिंकू उपस्थित थे. इसके पूर्व सभी का भव्य स्वागत स्थानीय कलाकारों एवं जेएसएलपीएस महिला समूह की सदस्यों के द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाज से किया गया.
आंदोलनकारियों की कर्मभूमि है झारखंड
आम सभा में कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों की कर्मभूमि है. उनके द्वारा जल, जंगल, ज़मीन के लिए संघर्ष व आदर्श से हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. हेमंत सोरेन राज्य की समृद्धि और महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर संकल्पित हैं. मईयां सम्मान योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए ही लाया गया है. जेएसएलपीएस स्वंयसेवी संस्था के माध्यम से महिला स्वावलंबन हेतू ग्यारह हज़ार करोड़ राशि का पैकेज मिला है. हेमंत सोरेन कोल्हान संस्कृति की रक्षा एवं निरंतर हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए प्रयासरत हैं. हेमंत सोरेन अकेले दिखते है. किंतु वे अकेले नहीं हैं. उनके साथ हम सभी एवं राज्य की आधी आबादी समेत पूरा राज्य उनके साथ खड़ा हैं.
7 लाख बेटियों को मिल रहा सम्मान
वहीं मईयां सम्मान यात्रा आम सभा को सांसद जोबा मांझी, मंत्री दीपिका पांडे, मंत्री बेबी देवी एवं मंत्री दीपक बिरूवा ने भी संबोधित किया. तथा हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. मईयां योजना के तहत सात लाख बेटियों को एक हजार राशि उनके खाते में भेजने का काम किया जा रहा है. राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में 200 यूनिट फ्री बिजली के तहत तैतीस करोड़ राशि बिजली बिल की माफी की गई है. दो लाख किसानों को केसीसी लोन माफी की घोषणा आदि विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.