जमशेदपुर : सुंदरनगर से परसुडीह की तरफ जाने वाली सड़क पर कैनाल बना हुआ है और केनाल पर पुलिया है. इस पुलिया से करीब आधा किलोमीटर दूरी तक ईलाके का पूरा कूड़ा-करकट डंप किया जा रहा है. ऐसा करने से क्षेत्र का माहौल दूषित हो रहा है. लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है. बस्ती के लोगों का राह से गुजरना मुश्किल हो रहा है.
कचरे वाली टेंपो को रोका
समस्या से त्रस्त लोगों ने सोमवार को कचरे वाली एक टेंपो को रोक दिया और सुंदरनगर थाना प्रभारी से घटना की शिकायत की. थाना प्रभारी के कहने पर ही टेंपो चालक और टेंपो को छोड़ दिया गया. टेंपो का मालिक ने भी कहा कि वह अब कचरा डंप नहीं करेगा.
कचरा डंप करने वाले को बनाएंगे बंधक
केनाल में और कैनाल के सड़क किनारे कचरा डंप करने से गुस्साए स्थानीय लोगों ने कहा कि अब वे कचरा डंप करने वाले लोगों को ही बंधक बनाने का काम करेंगे. इसके बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा. बावजूद समस्या का समाधान नहीं होता है तो उनकी ओर से मामला भी दर्ज कराया जाएगा.