आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में विकास को गति देने और औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म आर्गेनाइजेशन, इसरो का प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष रूपेश कतरियार के नेतृत्व में जियाड़ा में पदस्थापित नए रीजनल डिप्टी डायरेक्टर दिनेश रंजन से मुलाकात की.
विकास को गति देने की मांग
जियाडा के नव पदस्थापित रीजनल डिप्टी डायरेक्टर दिनेश रंजन से इसरो प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने, आपसी तालमेल स्थापित कर औद्योगिक क्षेत्र कि समस्याओं जैसे खराब पड़े स्ट्रीट लाइट, जर्जर सड़क निर्माण मरम्मत को दूर करने के उद्देश्य से औपचारिक मुलाकात की. आरडीडी दिनेश रंजन ने इसरो प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात मिलकर समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. दिनेश रंजन ने कहा कि ज़ियाडा क्षेत्रीय निदेशक के निर्देशानुसार समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
इसरो प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष समीर सिंह, विकास गर्ग, महासचिव संदीप मिश्रा, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार, सचिव सौरव चौधरी, राजीव शुक्ला और अवनीत मूतरेजा शामिल थे.