ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बीडीओ किकु महतो का स्थानांतरण के बाद प्रखंड, अंचल, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व क्षेत्र लोगों ने विदाई दी. समारोह के पूर्व किकु महतो ने अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद को बीडीओ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी का कार्यभार सौंपा. खचाखच भरे कर्मचारियों, पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्र के लोगों ने बुके, फूलमाला व गिफ्ट आदि देकर उन्हें विदाई दी.
पूरा किया तीन वर्षों का कार्यकाल
तीन वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र में विकास कार्यों एवं लोगों से मधुर व्यवहार के लिए लोकप्रियता हासिल कर चुके तत्कालीन बीडीओ किकु महतो को लोगों ने फुल मालाओं से लाद दिया. विदाई समारोह में ठेला वाले से लेकर बाजा बजाने वाले भी शामिल हुए थे. बीडीओ ने कहा कि जब भी कोई काम लेकर किसान, मजदूर, बुजुर्ग व अन्य ग्रामीण कार्यालय पहुंचे या क्षेत्र में निरीक्षण आदि के समय भी अपने काम के संबंध में बोले तो मैं तत्काल उन्हें सम्मान पूर्वक बैठाकर गंभीरता पूर्वक उनके कार्यों को कराया. यहां प्रखंड के पदाधिकारी, अन्य प्रखंड कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि से लेकर जनता का काफी सहयोग मिला. लोगों से हमेशा ही क्षेत्रीय भाषा में ही बात कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग कियाय ईचागढ़ की जनता की याद सदा दिल में रहेगी.
ये थे मौजूद
विदाई समारोह को प्रमुख गुरूपद मार्डी, अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद, मुखिया राखोहरी सिंह मुण्डा ,समाजसेवी भूषण चन्द्र मुर्मू, शिव कुमार साहू,राज परिवार के कालीदास आदित्य देव, नुनु बाबु, शिक्षक सुभाष दत्ता, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव आदि ने मौजूद थे.