जमशेदपुर : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा है कि अचानक मार्केट में उछाल आने के कारण पेट्रोल और गैस की कीमती में वृद्धि हुई है। इसका रेट यथावत नहीं रहेगा। आगे चलकर दाम भी कम होगा। वे बिष्टूपुर स्थित सांसद कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। सांसद ने कहा कि पेट्रोल की कीमती में उछाल आने से उन्हें भी आम लोगों से सुनना पड़ रहा है। गैस की सब्सिडी हटाने के बारे में कहा कि इसे केंद्र सरकार की ओर से हटाया जरूर गया है, लेकिन जरूरतमंदों को पहले की तरह की सुविधाएं मिलती रहेगी। प्रेसवार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला महामंत्री अनिल मोदी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव , गीता मिश्रा आदि मौजूद थे।
महंगाई बढ़ी है, लेकिन नियंत्रित किया जाएगा
सांसद ने कहा कि कोविड काल में महंगाई जरूर बढ़ी है, लेकिन उसे भी नियंत्रण में किया जाएगा। तेल व अन्य सामानों का दाम जरूर बढ़ा है, लेकिन आने वाले दिनों में महंगाई भी कम होगी।
लूटने की ईजाजत किसी को नहीं देंगे पीएम मोदी
सांसद विद्युत वरण महतो ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कृषि कानून में 7 ए को जरूर हटा दिया गया है, लेकिन किसी को भी लूटने की ईजाजत नहीं दी जाएगी। पीएम मोदी पिछले छह सालों से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन अब तक ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है। प्याज का स्टॉक के बारे में कहा कि स्टॉक करने की इजाजत तो जरूर दिया गया है, लेकिन लूट की इजाजत किसी को भी नहीं है।
इस्पात और टाटा-धनबाद शीघ्र चलेगी
हावड़ा-संबलपुर इस्पात एक्सप्रेस और टाटा-धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। इसको लेकर सांसद ने कहा कि उनकी रेल जीएम और चेयरमैन से बात हुई है। उन्होंने कहा कि बारी-बारी से सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया जाएगा। झाड़ग्राम लोकल और बड़काखाना लोकल को भी चालू करने की झंडी मिली है। बड़काखाना का परिचालन होने से हरी सब्जी शहर के लोगों को मिल सकेगी।
मानगो से भिलाई पहाड़ी तक फ्लाई ओवर पर चल रहा विचार
मानगो से भिलाई पहाड़ी तक फ्लाई ओवर बनाने और गोविंदपुर में कॉरीडोर का काम भी शुरू कराने पर विचार किया जा रहा है। अगर मानगो में फ्लाई ओवर नहीं बनता है कि आने वाले 10 सालों में राह चलने के लिए भी शहर में जगह नहीं मिलेगी। फ्लाई ओवर बनने से शहर में जाम जैसी समस्या से भी निजात मिलेगी।
पटमदा में पाईप लाइन के जलापूर्ति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव देंगे
सांसद ने कहा कि पटमदा के किसानों को जलापूर्ति योजना का लाभ दिलाने के लिए पाईप लाइन से सिंचाई की सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव देंगे। अगर राज्य सरकार इसे स्वीकृ ति दे देती है तो पटमदा के किसानों को इसका काफी लाभ मिल सकता है।
संतुलित है बजट
बजट पर सांसद ने कहा कि यह बिल्कुल संतुलित है। भारी टैक्स नहीं लगाया गया है। समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। कोविड -19 पर कहा कि इसको लेकर सभी वर्ग को आगे आने की जरूरत है। बजट में देश का सर्वांगीण विकास के लिए हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है।