ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल रिसोर्ट में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए झामुमो के केन्द्रीय सदस्य रहे पप्पू वर्मा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में 26 साल तक पार्टी में जुड़ा रहा और पार्टी की विभिन्न कार्यक्रमों का बखूबी संचालन किया. उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो एक अभिभावक के रूप में साथ लेकर चले. उन्होंने कहा कि झामुमो के केन्द्रीय सदस्यता एवं पार्टी सदस्यता से भी 26 साल के बाद पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
4 अक्टूबर को करेंगे खुलासा
पार्टी में इतने लम्बे समय तक रहने के बाद पार्टी के संबंध में किसी तरह की टिप्पणी नहीं करूंगा. किसी अन्य राजनीतिक पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को इस संबंध में निर्णय लेकर घोषणा करेंगे. झामुमो छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ कारण है जो खुलासा करना उचित नहीं है. किसी पर आरोप लगाने या किसी पर कोई कमेंट करना हमारे संस्कार में शामिल नहीं है. इसलिए इस संबंध में कुछ नहीं कहना है.
आगे की रणनीति पर विचार करेंगे
फिलहाल झामुमो से इस्तीफा दे दिया गया है और आगे का रणनीति पर विचार किया जा रहा है. अपने चाहने वालों से भी विचार-विमर्श किया जाएगा और 4 अक्टूबर को इस संबंध में पत्रकारों के साथ संवाद कर घोषणा की जाएगी. हालांकि विशेष सूत्र से पता चल रहा है कि पप्पू वर्मा भाजपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस संबंध में कुछ भी बताने से साफ इंकार किया.