रांची : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या ने राज्य में चल रही वर्तमान गठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला. पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक के बाद वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. प्रदेश पदाधिकारी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संघटक वी सतीश, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन दास समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
झूठ हो गया है उजागर
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में लाल सिंह आर्य ने कहा कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इंडिया गठबंधन एक बार फिर से लोगों के समक्ष झूठ और भ्रम फैलाने के लिए तैयार है. कांग्रेस और उनके सहयोगियों का संविधान और आरक्षण बचाने संबंधी झूठ उजागर हो गया है. लाल सिंह आर्या ने कहा की लोकसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी और उनके सहयोगी दल संविधान बचाने की बात करते थे. चुनाव में कुछ प्रतिशत मत हासिल करके अमेरिका में जाकर वह आरक्षण विरोधी बातें करते हैं. आरक्षण के विरोध में आज सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं बल्कि एक समय में देश के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू उसके बाद इंदिरा गांधी और इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राजीव गांधी ने भी आरक्षण का विरोध किया था.
डरा-धमकाकर दलिता का धर्म परिवर्तन
झारखंड मुक्ति मोर्चा पर हमला बोलते हुए लाल सिंह आर्या ने कहा कि यह सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ और दलितों के विरोध में खड़ी है. राज्य के कई जिलों में दलित विरोधी घटनाएं हुई है. उनका हाल-चाल जानने वाला ना तो सरकार है और ना ही उनका कोई नुमाइंदा है. बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देकर राज्य सरकार दलितों का हक मार रही है. सरकारी संरक्षण में और डरा धमकाकर दलितों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बहुमत की सरकार बनेगी और सभी के हित में काम किया जाएगा.