जमशेदपुर : झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के तत्वाधान में हर साल की तरह इस बार भी बिष्टुपुर में उल्लासपूर्ण माहौल में दुर्गोत्सव का आयोजन किया गया है. इस पूजा पंडाल का बुधवार को विधिवत उद्घाटन बैंक के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बृजेश्वर नाथ ने फीता काटकर किया. इस मौके पर बैंक के पूर्व निदेशक बास्को बेसरा एवं रेडक्रॉस सोसायटी के विजय कुमार सिंह, पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह सहित क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार सिंह, शाखा प्रबंधक संतोष साहू, रजनी सिंह, श्याम बास्के, संजय कुमार दास, सुनील कुमार राम, अनमोल जी सहित अन्य कई बैंक कर्मी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहें. (नीचे भी पढ़ें)
इस मौके पर बैंक सीईओ ब्रजेश्वर नाथ ने कहा कि देवी दुर्गा की पूजा समाज की आधी आबादी की पूजा एवं उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का पर्व है. उन्होंने दुर्गा पूजा के 50वीं वर्षगांठ पर बोलते हुए कहा कि शहर के लोगों के सहयोग से इस पूजा को बैंक पारिवारिक सूचिता के साथ आयोजन करते रहा है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महानवमी को 108 मालिन बस्तियों के बच्चियों का कन्या पूजन कर उनके बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि कलश स्थापना के साथ पूरे नौ दिन तक पारंपरिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना संपन्न किया जाता है.
इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से सेवानिवृत्ति प्रबंधक श्याम नंदन, पूर्व प्रभारी सीईओ राजेश तिवारी, कुमार सुबोध शरण, अभियंता अशोक कुमार, राममिलन राय, प्रभात कुमार, रंजित सिंह, महेश साहू, मधुरेश सिंह चौहान, अविनाश कुमार, सुधांशु कुमार, नंद कुमार, लक्ष्मण मुखी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए.