Home » जमशेदपुर : भाजमो ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा रामबाबू तिवारी का राजनीति और अपराध से है पुराना गठजोड़, राजीव राम के फर्द बयान पर कार्रवाई करे पुलिस
जमशेदपुर : भाजमो ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा रामबाबू तिवारी का राजनीति और अपराध से है पुराना गठजोड़, राजीव राम के फर्द बयान पर कार्रवाई करे पुलिस
जमशेदपुर : भारतीय जनता मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने गुरूवार को एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन को ज्ञापन सौंपकर भाजपा नेता रामबाबू तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि रामबाबू तिवारी का राजनीति और अपराध से पुराना गठजोड़ है। कदमा भाटिया बस्ती के रहने वाले राजीव राम का एक मामले में बयान लिया था। तब उसने अपने फर्द बयान में कहा था कि वह 2019 में जेल से बाहर आने के बाद सुधीर दुबे के साथ हजारीबाग होते हुए सुधीर दुबे का गांव ढकाइच पहुंचा। दो दिनों तक वहीं रूकने के बाद तीसरे दिन रामबाबू तिवारी के पैतृक आवास पर ठहरा। रामबाबू तिवारी के आवास से वापस लौटने के दौरान बलिया जिला के नहरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी रोकी। इस दौरान वे अवैध हथियार के साथ पकड़े गए थे। जाने के दौरान झारखंड-बिहार होते हुए बलिया गया था।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से भाजमो के महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन कुलविंदर सिंह पन्नू, उपाध्यक्ष वंदना नामता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, प्रेस प्रभरी आकाश साह, विकास गुप्ता आदि शामिल थे।