जमशेदपुर : देश के रत्न उद्योगपति और संवेदनशील व्यक्ति, टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा के निधन पर साकची गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख बीजेपी नेता सतबीर सिंह सोमू ने गुरूद्वारा साहिब साकची में श्रद्धांजलि के लिए अरदास की गई. प्रसाद वितरण किया गया. इसमे मुख्य रूप से सेंट्रल गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, साकची गुरूद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह, महासचिव परमजीत सिंह काले, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह समेत समाज के कई वरिष्ठ जन शामिल हुए.
उनका जाना न केवल उद्योग जगत बल्कि संपूर्ण भारत के लिए अपूर्णीय क्षति है.
उनके कुशल नेतृत्व में टाटा ग्रुप की कंपनियों ने देश के विकास में अहम योगदान दिया. देश की अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग को गति देने के साथ ही युवा उद्यमियों को भी उन्होंने काफी बढ़ावा दिया. राष्ट्र सेवा में उनके अमूल्य योगदान के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा. वाहेगुरु उनको अपने चरणों में स्थान दें.
ये थे मौजूद
बीजेपी सिख नेता सतबीर सिंह सोमू, अध्यक्ष सरदार निशांन सिंह, महासचिव सरदार परमजीत सिंह काले, कोषाध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह गांधी, अर्जुन वालिया, अमरपाल सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, सुरिंदर सिंह सिंदा, हरजीत सिंह, वीरजी खालसा सेवा दल हरवीर सिंह, जगतार सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, सिख स्त्री सत्संग सभा साकची और काफ़ी संखिया में उपस्थित थे. सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था, अमन सिंह, इंद्रजीत सिंह, स्कूल सचिव सुखविंदर सिंह निक्कू, उपाध्यक्ष सरदार त्रिलोचन सिंह तोची, सरदार मनोहर सिंह मिते, सरदार बलबीर सिंह, सरदार बलबीर सिंह धंजल आदि मौजूद थे.