रांची : राजधानी रांची शहर का बहुचर्चित पूजा पंडालों में से एक चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति श्रद्धालुओं के बीच पूजा पंडाल बेहद ही आकर्षक है. लाइटिंग थीम के साथ मां भवानी का मनोरम दरबार एवं नैना विराम मां दुर्गा की प्रतिमा के लिए इस वर्ष भी बेहद ही खासा चर्चा में है. झमाझम बारिश के बावजूद बारिश के थमते ही जहां एक और श्रद्धालु पूजा पंडाल और मां की दरबार एवं प्रतिमा के अवलोकनार्थ उत्साहित दिख रहे हैं वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक भजन संध्या में लोगों का उत्साह अपने चरम है.
पहुंचे मुख्य न्यायाधीश
नवरात्र के सप्तमी तिथि आयोजन के तीसरे दिन जहां झारखंड के मुख्य न्यायाधीश एसएन पाठक पूजा पंडाल के अवलोकन एवं मां की प्रतिमा का दर्शन को चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति में आये. मां की आरती की ओर मां के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की. बिहार के भोजपुरी के प्रसिद्ध बाल कलाकार आर्यन बाबू के द्वारा गाए गए भजनों का आनंद उठाया. समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के द्वारा उन्हें चुनरी पहनाकर एवं मां दुर्गा की प्रारूप प्रतिमा देकर सम्मानित किया.
अरविंद अकेला व अनुपमा यादव ने भजन से किया मंत्र-मुग्ध
बुधवार को सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर बनारस से आये आचार्य पुरोहितों के द्वारा मां भवानी की मनोरम आरती की गई. उपस्थित श्रद्धालु काफी मंत्र मु्द्धता के साथ इसका अवलोकन किया. बिहार के सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक अरविंद अकेला कल्लू एवं अनुपमा यादव के द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई.