रांची : दुर्गा पूजा के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य का पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. राज्य के आईजी अभियान एवी होमकर ने मीडिया को बताया कि त्योहार के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि हरेक जिले में कण्ट्रोल रूम बनाए गए हैं. पूजा पंडालों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैनी निगाह रखी जा रही है. आईजी अभियान ने कहा कि संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की विशेष नजर है.
महिला की सुरक्षा पर खास ध्यान
पिछले रिकॉर्ड के आधार पर कुछ स्थानों को चिन्हित कर वहां पुलिस के विशेष दल लगाए गए हैं. खासकर महिलाओं के साथ संभावित अभद्र घटनाओं पर कड़ाई से निबटने के लिए पुलिस का विशेष ध्यान है. उन्होंने लोगों से अपुष्ट और भ्रामक खबरों से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि भ्रामक खबरें फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.