सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल प्रखंड कार्यालय में मनरेगा के अंतर्गत वर्ष 2020- 21 के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना को लेकर सामाजिक अंकेक्षण सह प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई की गई। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान योजनाओ में काफी त्रुटी पाई गई। जिसे सुधारने के लिए जूरी के द्वारा 15 से एक माह का समय
सीमा दिया गया। सुनवाई के दौरान योजनाओं में अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिली। जिसमे बागवानी के लिए ट्रेंच नहीं खोदा गया था तथा प्रकल्लन के अनुसार पौधा नही लगाया गया तथा कई जगहों पर जल कुंड भी नहीं था। बागवानी में पौधे की साइज काफी छोटा था तथा पौधा काफी कमजोर था। ट्रेंच नहीं बनने के कारण बागवानी को आवारा पशु ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सामाजिक अंकेक्षण में बीडीओ नूतन कुमारी, प्रमुख सोनामुनि हांसदा, उप प्रमुख प्रबोध उरांव आदि उपस्थित थे।