रांची : झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के विभिन्न ठिकानों पर ईडी के रेड के बाद मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि अब हमलोग ईडी की रेड को लेकर यूज टू हो गए हैं क्योंकि अब यह ईडी की रेड नहीं है बल्कि यह राजनीतिक रेड है. सोमवार की सुबह से ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के विभिन्न ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है.
सत्ता पक्ष बता रही राजनीतिक छापेमारी
सत्ता पक्ष राजनीतिक छापेमारी बता रही है. मिथलेश ठाकुर ने कहा कि लगातार भारतीय जनता पार्टी में उन्हें शामिल करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले से ही यह खेल चल रहा है. जब वह नहीं माने तब जाकर एजेंसियां उनके खिलाफ केंद्र के दबाव पर इस तरह की कार्रवाई कर रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे झुकने वाले नहीं हैं.