रांची : भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हेमंत विश्व शरमा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र सिंह के अलावा हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, विधायक अनंत ओझा, सीपी सिंह, बिरंची नारायण समेत प्रदेश के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे.
चुनाव प्रबंधन टीम में हैं अनुभवी नेता
बैठक के बाद पत्रकारों से बात-चीत में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण रही. विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रबंधन टीम में काफी अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है. विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा किसी भी समय हो सकती है. इस लिहाज से पार्टी के लगभग 28 विभाग ऑन के क्रियाकलापों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई है.
चुनाव जीतना है लक्ष्य
सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य सिर्फ एक है वह चुनाव में जीत हासिल करना. इस दृष्टिकोण से कार्यों का निर्धारण किया गया है. भारतीय जनता पार्टी पूर्व योजना पूर्ण योजना के सिद्धांत पर काम करती है. बैठक के दौरान पार्टी द्वारा चलाए गए उन योजनाओं पर भी चर्चा की गई जिनकी स्वीकार्यता जनता के बीच काफी अधिक देखी जा रही है.