मुसाबनी : धालभूमगढ़ प्रखंड के कनास पंचायत के छोड़िया स्वर्णरेखा पंपू घाट पर पुल निर्माण का शिलान्यास मंत्री रामदास सोरेन और सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से अतिथियों का स्वागत किया.
मुसाबनी-धालभूमगढ़ के बीच होगा सीधा संपर्क
मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से 14.43 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा. पुल निर्माण होने से मुसाबनी और धालभूमगढ़ के बीच सीधा संपर्क होगा. लोगों को एनएच तक जाने में सुविधा होगी. मंत्री और सांसद ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण पुल निर्माण की मांग कर रहे थे. पुल निर्माण होने से डुमरिया, मुसाबनी से धालभूमगढ़ एनएच तक की दूरी में किलोमीटर की कमी होगी. इस मौके पर ग्रामीण काफी खुश दिखे.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर झामुमो के जगदीश भगत, कालीपद गोराई, अर्जुन हांसदा, मुखिया विक्रम टुडू, धीरेंद्र नाथ पाल, चैतन्य मुर्मू, कमल मंडल, विनोद चौबे, सुबोध मुर्मू तथा भाजपा के दिनेश साव, मंडल अध्यक्ष अनूप दास, गीता मुर्मू, देवयानी मुर्मू, काजल धल समेत बड़ी संख्या में लौग मौजूद थे.