जमशेदपुर : शहर के मुख बधिर बच्चों के लिए गुरूवार को सोनारी में जीविका स्कूल खोला गया। इसका उद्घाटन सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने किया। स्कूल में प्रवेश करने के बाद सिटी एसपी को बिल्कुल अलग सा लगने लगा। उन्होंने बच्चों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि वे इस स्कूल को अपने स्तर से हर तरह का सहयोग करना चाहते हैं। मूक-बधिर बच्चों को शिक्षा देकर अपने पैरों पर खड़ा करना एक चुनौती से कम नहीं है। संस्थापक अवतार सिंह का कहना है कि वे बच्चों को हर तरह की सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए शहर के लोगों का भी सहयोग चाहिए।