Jharkhand : झारखंड और महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज चुका है. इसके साथ ही दोनों राज्यों में चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो गया है. इसके मुताबिक महाराष्ट्र में जहां एक चरण में चुनाव होगा, वहीं झारखंड में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. रही बात झारखंड की तो राज्य में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को जारी होगा. इसकी घोषणा निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में की. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि झारखंड पहले चरण में 43 और दूसरे चरण में चरण 38 सीटों पर चुनाव होगा. रही बात किस चरण में किन सीटों पर चुनाव होगा, तो उसका भी ऐलान कर दिया गया है. आईए देखते हैं, राज्य के किन सीटों पर किस चरण में मतदान होना है.