East Singhbhum : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला कॉलेज के स्नातक में पढ़ने वाले एक विद्यार्थी चंदन कुमार यादव ने कॉलेज के प्राध्यापक प्रोफेसर विकास मुंडा पर गला दबाते हुए मारने का आरोप लगाया है. इस संबंध में चंदन ने घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य से विकास मुंडा पर अभद्र व्यवहार के संबंध में एक आवेदन भी सौंपा है, जिसके अनुसार चंदन कॉलेज के स्नातक सत्र 2020-2023 का छात्र है. इसके अनुसार वह सेमेस्टर वन में प्रमोटेड था.
इस संबंध में अपने राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर विकास मुंडा से बात करने गया था, लेकिन चंदन के अनुसार विकास मुंडा बात करते-करते गुस्सा हो गए. इसके बाद कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं तथा कुछ शिक्षकों की उपस्थिति में उन्होंने मेरा गला दबाते हुए मारने का प्रयास किया. जब उससे बात ना बनी, तो जोर से गुस्सा से गला दबाते रहे, जिसके चलते थोड़ी देर के लिए उसे सांस लेने में दिक्कत भी महसूस हुई. आवेदन में प्राचार्य से निवेदन किया गया है कि प्रोफेसर विकास मुंडा द्वारा एक छात्र के प्रति ऐसा अभद्र व्यवहार करना उचित नहीं है. इसलिए उनसे निवेदन किया गया है कि इस व्यवहार से मुझे आत्मग्लानी हो रही है. इसके चलते मेरे आत्मसम्मान पर गहरी चोट पहुंची है. आवेदन में विकास मुंडा के प्रति जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है, जिससे भविष्य में ऐसा व्यवहार किसी और छात्र के साथ ना हो. इस संबंध में छात्र संघ से भी शिकायत की गई है. उधर इस संबंध में घाटशिला कॉलेज के राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसर विकास मुंडा ने बताया कि चंदन का मारपीट व गला दबाने का आरोप पूरी तरह निराधार है. हां चंदन से इस बात को लेकर बहस जरूर हुई थी लेकिन उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जैसा प्रोफेसर विकास पर आरोप लगाया गया.