चांडिल : सरायकेला जिले के कपाली में 4 अक्टूबर को अमन मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में मोबाइल दुकानदार मो. हामिद अली को पिस्टल चमकाना तथा उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी मोबारक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. कपाली पुलिस ने उसके पास से लोहे से बनी देसी पिस्टल और मैगजीन का टूटा हुआ हिस्सा बरामद कर लिया है. इसका खुलासा सपी मुकेश लुणायत ने चांडिल एसडीपीओ कार्यालय में प्रेसवार्ता में किया.
बाइक-मोबाइल बरामद
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोबारक अंसारी चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली रहमत नगर निवासी है. घटना में प्रयुक्त बाइक और उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
4 अक्टूबर को घटी थी घटना
एसपी ने कहा की 4 अक्टूबर को मोहम्मद तौसीफ एवं काले रंग के मोटरसाइकिल सवार दो अन्य लोग मोबाइल दुकान पर आए थे. दुकानदार मोहम्मद हामिद अली पर पिस्टल चमकते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी क्रम में आरोपियों की पिस्टल टूट गयी. घटनास्थल पर एक जिंदा गोली, लोहे की तार का बना हुआ काला रंग का स्प्रिंग और मैगजीन का दो टूकड़ा बरामद किया गया था. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की. गुरुवार को मामले में संलिपित आरोपी मोबारक अंसारी को गिरफ्तार किया गया. लोहे से बनी देसी पिस्टल और टूटा हुआ मैगजीन को गिरफ्तार आरोपी के घर से बरामद किया गया है.
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह ओपी प्रभारी कपाली सोनू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक असलम अंसारी, सुमित तिर्की, सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद बसीर खां तथा पुलिसकर्मी मिल्टन कुजूर, गोपाल कृष्ण, मोहम्मद दस्तगीर आलम आदि शामिल थे.