जमशेदपुर : सुंदरनगर के करीम तालाब के पास झुग्गी बनाकर गुजर-बसर करनेवाली लक्खी कालिंदी 45 प्रतिशत जल गई थी। इसके बाद उसे जब उसका गरीब पति ईलाज कराने के लिए सदर अस्पताल और एमजीएम अस्पताल लेकर गया। तब वहां पर उसे भगा दिया गया। रांची, चक्रधरपुर और चाईबासा में से किसी अस्पताल ने जली महिला को भर्ती नहीं लिया। बुधवार को ही विधायक संजीव सरदार को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने गुरूवार को दवाई भिजवाया। महिला का पति दिनेश कालिंदी ने बताया कि वह प्लास्टिक चुनकर अपना और परिवार का किसी तरह से भरण-पोषण करता है। उसने बताया कि जली पत्नी को लेकर वह कहां नहीं गया, लेकिन किसी अस्पताल में उसे भर्ती नहीं लिया गया। उसे सिर्फ दूसरे अस्पताल में रेफर ही किया गया। विधायक की तरफ से दवाई लेकर जॉन दास, मोहन पटेल, बबलु ओझा, गोविंदा दास, कार्तिक गोप आदि झामुमो समर्थक पहुंचे हुए थे।