ईचागढ़ : झारखंड में आदर्श आचार संहिता लगते ही तिरुलडीह थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान करीब 11.84 लाख रुपये एक कार से बरामद किया गया. गुरूवार देर रात एसएसटी के वरीय पदाधिकारी तिरुलडीह थाना पहुंचे और पूछताछ के बाद रुपये को विधिवत जब्त किया गया.
तीन बैग में से बरामद हुआ रुपये
तिरूलडीह थाना प्रभारी व एसएसटी की टीम द्वारा तिरूलडीह व बंगाल के रास्ते पर शहीद चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस बीच एक कार का तलाशी के दौरान रुपये की बरामदगी हुई. एसएसटी टीम द्वारा हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी. आदर्श आचार संहिता लागू होते ही क्षेत्र में वाहनों की जांच की जा रही है.
दुकान से वसूली का बताया रुपये
कार संख्या (WB-56U-6265) पर सवार तीन युवकों के बैग की जांच की गई. उनके बैग से 11.84 लाख रुपये बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि पैसा बंगाल के पुरूलिया के कपड़ा व्यापारी राधव फैशन झारखंड के ईचागढ़, तिरूलडीह, चांडिल आदि जगहों पर पकड़ा व्यापारियों को थोक में रेडिमेड कपड़ा भेजते हैं और समय-समय पर क्षेत्र के दुकानदारों से उधार का वसूली करते हैं.
अभी चल रही है जांच
बताया जा रहा है कि कलेक्शन करके पैसा गाड़ी में लेकर बंगाल जा रहा था. आचार संहिता में अधिक रुपये जांच में पकड़े जाने पर जब्त किया जाता है और चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद रुपये जांच के बाद दावा करने वाले को लौटाया जाता है. देर रात को वरीय पदाधिकारी के आने के बाद बरामद रुपये को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.