चक्रधरपुर : राउरकेला टिकट चेकिंग स्टॉफ ने ईमानदारी और कर्मठता का परिचय देते हुये एक विदेशी यात्री का ट्रेन में छूटा पर्स लौटा दिया. पर्स में रुपये के अलावा जरुरी कागजात भी थे. हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस में बेल्जियम के विदेशी यात्री एस जीन मार्क यात्रा कर रहे थे. ट्रेन से उतरते समय सीट बर्थ पर ही यात्री का पर्स छूट गया था.
विदेशी यात्री ने जताया आभार
ट्रेन ड्यूटी के टिकट चेकिंग स्टॉफ की नजर पर्स पर पड़ी है और उन्होंने राउरकेला के मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआई) नवनीत मिश्रा को सौंप दिया. पर्स में मिले कागजात के आधार पर विदेशी यात्री से संपर्क किया गया. इसके बाद बेल्जियम के यात्री एस जीन मार्क को पर्स सौंप दिया गया. पर्स मिलने पर विदेशी यात्री के खुशी का ठिकाना नहीं था. इसके लिए यात्री ने भारतीय रेलवे और टिकट चेकिंग स्टॉफ का आभार जताया.