चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशि भूषण सामड को भाजपा के द्वारा चक्रधरपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिए जाने के बाद उनके आवास में उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया. उनके समर्थक और भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे और उन्हें गुलदस्ता भेंटकर मिठाई खिलाकर बधाई दी.
विश्वास पर खरा उतरेंगे
भाजपा के द्वारा उन्हें चक्रधरपुर से प्रत्याशी बनाए जाने पर शशि भूषण सामड ने भाजपा के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद दिया. कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें भाजपा ने चक्रधरपुर से प्रत्याशी बनाया है उस आशा और विश्वास पर वह खरा उतरेंगे और चक्रधरपुर विधानसभा सीट जीतकर भाजपा की झोली में देंगे. ताकि झारखंड में एक मजबूत एनडीए की सरकार बने और झारखंड राज्य का विकास हो.
भ्रष्टाचार खत्म करेंगे
उन्होंने कहा कि विधायक बनते ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी की वह चक्रधरपुर के सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करें. इसके लिए वे हर सरकारी कार्यालय जाएंगे और कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए कार्रवाई करेंगे. चक्रधरपुर की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त शासन प्रशासन दिलाना उनका लक्ष्य है. जनता को सरकारी लाभ मिले इसका वह पूरा ध्यान रखेंगे.
अंतिम व्यक्ति का होगा उत्थान
समाज के अंतिम पायदान में खड़े हर एक गरीब का उत्थान हो. इस उद्देश्य के साथ वह चुनाव मैदान में खड़े हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता भारी से भारी मतों से उन्हें जिताएगी. शशिभूषण सामड ने कहा की संभवत वे 22 अक्टूबर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. इसके पहले वे अपने समर्थक व भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की कार्य योजना बनायेंगे. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष बिनोद शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक सिंह, मंडल अध्यक्ष, दुर्योधन प्रधान, गणेश तांती, रुपेश साव आदि मौजूद थे.