सरायकेला : झारखंड-ओडिशा बॉर्डर मुनीडीह चेकपोस्ट पर पुलिस बोर्ड लगाकर झारखंड में प्रवेश कर रहे एक बोलेरो की जांच में 20,000 नगद मिले हैं. पुलिस बोर्ड लगाकर झारखंड में प्रवेश करने के सवाल पर दो युवकों ने कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिए. इस कारण उन्हें गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मुनीडीह चेकपोस्ट जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में आता है और यह चेकपोस्ट सीधे ओडिशा के मयूरभंज जिले को जोड़ती है.
पूछताछ में जवान नहीं दे सके कार सवार
घटना शनिवार शाम की है. ओडिशा के तरफ से एक पुलिस का बोर्ड लगाकर आते हुए एक बोलेरो को चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी और जवानों के द्वारा रोका गया. उनसे पूछताछ की गई तब वे स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके. वाहन मालिक ने बताया गया कि वे पुलिसकर्मी नहीं है.
दोनों को भेज दिया गया जेल
बोलरो की जांच की गई. जांच ही कार से 20,000 रुपये बरामद किया गया.कार सवार लोगों ने पूछताछ में अपना नाम विकास महतो और तंत्रजीत महतो बताया है. वे जामबानी थाना राजनगर के रहने वाले हैं. पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने बताया कि दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नकद और बोलेरो को जब्त किया गया है.