ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक स्थित माधुरी नर्सिंग होम में रविवार को कुड़मी संस्कृति विकास समिति के तत्वावधान में शहीद अजित धनंजय महतो की स्मृति पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. कैम्प का उद्घाटन तिरूलडीह उप-स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरेन्द्र सिंह मुंडा, नर्सिंग होम संचालक माधुरी महतो, आयोजन समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष सपन कुमार महतो, राम प्रसाद महतो और भूतनाथ महतो ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
हर माह गांवों में लगाया जाता है शिविर
ब्लड डोनेशन कैंप में सुदुरवर्ती गांव के भी रक्तदाताओं की संख्या काफी रही. सुबह में ही 30 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया था. ब्रह्मानंद नारायण अस्पताल के ब्लड बैंक के द्वारा रक्त संग्रहीत किया गया. कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष सपन कुमार महतो ने कहा कि समिति द्वारा हर महिने गांवों में जाकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. गरीब मरीजों को अस्पताल में रक्त के लिए जान गंवानी पड़ती है. इसको देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में भी युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता है. मौके पर हृदय रंजन महतो, सृष्टि धर महतो आदि उपस्थित थे.