रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से कांग्रेस और झामुमो के बीच 70 सीटों के बंटवारे और शेष 11 सीटों पर राजद और वाम दल के लिए छोड़ने की घोषणा के साथ राष्ट्रीय जनता दल के खेमे में गहरी नाराजगी देखी जा रही है. कई दौर की बैठकों के बाद रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन में 4 या 5 सीटों के ऑफर से उनकी पार्टी के नेता कार्यकर्ता और मतदाताओं में गहरी नाराजगी है.
20-22 सीटों पर दावेदारी
सांसद मनोज झा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी की मुखर विरोधी रही राष्ट्रीय जनता दल को चार-पांच सीट कतई बर्दाश्त नहीं होगी. राष्ट्रीय जनता दल अपने जनाधार को देखते हुए 20 से 22 सीटों पर दावेदारी मानती है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि लगभग 12 सीट भी यदि इंडिया गठबंधन में राजद को मिले तो समझौता किया जा सकता है. सांसद मनोज झा ने कहा कि सीट शेयरिंग के संबंध में बातचीत चल रही है. आगे जो भी बातें होंगी. साझा किया जाएगा.
इंडिया गठबंधन का जनक है राजद
इंडिया गठबंधन में राजद के रहने या फिर बाहर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन के जनक के रूप में राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी भूमिका निभाई थी. आज भी इंडिया गठबंधन से बाहर जाने का कोई सवाल नहीं बनता है.