चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा में एक रेलकर्मी के क्वार्टर में हुई डकैती को लेकर सोमवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. महिलाओं ने बंडामुंडा में इंजीनियरिंग विभाग के आईओडब्ल्यू कार्यालय और आरपीएफ थाना पोस्ट का घेराव कर दिया. जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है. डीजल कॉलोनी की सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार सुबह 9.30 बजे बंडामुंडा आईओडब्ल्यू कार्यालय का घेराव किया. घेराव के दौरान महिलाओं ने अपने कॉलोनी में मौलिक सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए हल्ला बोलकर प्रदर्शन किया. इसके बाद आईओडब्ल्यू अधिकारी को एक मांगपत्र सौंपा गया.
सुविधा विहिन है कॉलोनी
मांग पत्र में बंडामुंडा के रेलवे कॉलोनी में मौजूद झाड़ियें की जल्द से जल्द कटाई करने, जर्जर रेलवे क्वार्टर की मरम्मत कर उसे दुरुस्त करने, क्वार्टर में लगे जर्जर खिड़की और दरवाजों को बदलने और सडकों पर लगे सभी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कर कॉलोनी के सड़क मार्ग को रात के अंधेरे में रोशन करने की मांग की.
असुरक्षित महसूस कर रहा रेलकर्मी परिवार
दौरान महिलाओं ने बताया की जिन परिस्थितियों में रेलकर्मियों के घर में चोरी डकैती सहित अन्य अपराध हो रहे हैं. उसपर गौर फरमाने से एक चीज साफ जाहिर होता है कि बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी में रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के लोग बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं. खासकर महिला और बच्चों की बात करें तो वे लोग डरे सहमे रेलवे क्वार्टर में दुबक कर रहने को मजबूर हैं.
शहर से बाहर निकलना हुआ दूभर
आलम यह है शाम ढलते ही महिला और बच्चे खुद को क्वार्टर में कैद कर ले रहे हैं. बच्चों के लिए ट्यूशन जाना या महिलाओं के लिए बाजार आदि आवागमन करना मुश्किल का बन चुका है. अगर कोई रेल कर्मचारी घूमने या किसी अन्य कार्य के लिए गांव या शहर से बाहर जाते हैं तो उन्हें हमेशा यह चिंता सताने लगती है कि वापस लौटने पर उनके घर पर रखे बेशकीमती सामान सही सलामत क्वार्टर में मौजूद रहेंगे या नहीं. इसको लेकर महिलाओं ने बंडामुंडा आरपीएफ कार्यालय का भी घेराव किया. साथ ही उन्हें भी एक मांगपत्र सौंपकर कॉलोनी में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने की मांग की.
बंद होने का नाम नहीं ले रहा गोरखधंधा