ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह शहीद स्थल, शहीद चौक व सीरूम शहीद चौक पर सोमवार को 43वां शहादत दिवस मनाया गया. तिरूलडीह शहीद स्थल पर शहीद बेदी व शहीद चौक पर शहीद अजित धनंजय महतो की मूर्ती पर विभिन्न राजनीतिक दलों व समाजिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
इन्होंने दी श्रद्धांजलि
शहीद अजित धनंजय महतो की मुर्ति पर विधायक सविता महतो, स्नेहा महतो, आजसू के केन्द्रीय महासचिव हरेलाल महतो, समाजसेवी खगेन महतो, जेएलकेएम के केन्द्रीय महासचिव गोपेश महतो, समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम, झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो,सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव, नकुल घोष ने श्रद्धांजलि दी.
जानें घटनाक्रम का इतिहास
21 अक्टूबर 1982 को तत्कालीन प्रखंड कार्यालय तिरूलडीह में क्रांतिकारी छात्र युवा मोर्चा के बैनर तले सूखा क्षेत्र घोषित करने सहित कई मांगों को लेकर छात्रों ने प्रखंड कार्यालय का शांतिपूर्ण ढंग से घेराव, प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के क्रम में निहत्थे आंदोलनकारी छात्रों पर अंचल गार्ड द्वारा गोली चलायी गयी थी. गोलीकांड में अजित महतो व धनंजय महतो शहीद हो गए थे. तिरूलडीह गोलीकांड के बाद से ही प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा व विभिन्न दलों द्वारा श्रद्धांजलि दी जाती है. पूर्व में कई बार दिशोम गुरु शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन आदि सरीखे नेता भी शहादत दिवस पर उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अर्पित कर चुके हैं.