जमशेदपुर : लुआबासा चौक पर सरकारी देशी शराब की दुकान खोलने की तैयारी करनेका विरोध स्थानीय एसएचजी की महिला समूह की ओर से की गई है महिला समूह की ओर से शुक्रवार को डीसी को भी ज्ञापन सौंपा गया है। अगर इस दिशा में पहल नहीं की जाती है तो आगे चलकर गांव के लोगों के साथ मिलकर वे बड़ा आंदोलन भी कर सकते हैं।
लुआबासा चौक के किनारे ही है स्कूल
महिलाओं ने बताया कि जहां पर सरकारी देशी शराब की दुकान खोले जाने की तैयारी की जा रही है उसके ठीक बगल में ही स्कूल है। इसके सटे एक डॉक्टर बैठतेहैं। अगर शराब की दुकान यहां पर खुलती है तो महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी।
गांव में शिक्षा का स्तर है निम्न
महिलाओं ने बताया कि लुआबासा गांव में शिक्षा का स्तर काफी निम्न है। अब वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने लगे हैं। अगर ऐसे में शराब की दुकान खुल जाती है तो शिक्षा का स्तर भी गिर जाएगा और बच्चे भी भटक सकते हैं। डीसी कार्यालय पर पहुंची महिलाएं काफी रोष में थी। उनका कहना है कि शराब की दुकान किसी भी सूरत में नहीं खुलने दिया जाएगा।