झारखंड : चक्रवाती तूफान डाना का प्रभाव सिर्फ ओडिशा और पश्चिम बंगाल में ही नहीं पड़ेगा बल्कि झारखंड राज्य भी इससे अछूता नहीं रहेगा. यहां भी खलल डाल सकता है. इसके पहले ही झारखंड मौसम विभाग की ओर से झारखंड के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान (डाना) के कारण अब झारखंड में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 23 अक्टूबर की शाम से ही मौसम का मिजाज बदल सकता है. 24 अक्टूबर की रात से लेकर दूसरे दिन 25 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल से तूफान डाना गुजरने वाला है. इस बीच हवा की रफ्तार 100 से लेकर 120 किमी. प्रति घंटे भी हो सकती है. इसका प्रभाव झारखंड में भी पड़ सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से पहले से ही झारखंड के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.
राज्य के कई जिलों में ही सकती है बारिश
तूफान के गुजरने के दौरान झारखंड के कई जिलों में बारिश होने के भी संकेत मौसम विभाग की ओर से दिए गए हैं. इसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा साहिबगंज, धनबाद, बोकारो, रांची, जामताड़ा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, गिरिडीह, कोडरमा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा समेत अन्य जिलों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. 26 अक्टूबर को राज्य के कहीं–कहीं पर बारिश हो सकती है. इसके बाद 27 अक्टूबर से मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा.