सरायकेला : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह गुरुवार 24 अक्टूबर को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. नामांकन के बाद वे चौका थाना के समीप मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में इसे लेकर खासा उत्साह है. नामांकन के दौरान हजारो की संख्या में समर्थक मौजूद रहेंगे. बता दें कि शनिवार को ही अरविंद कुमार सिंह ने चार सेट में नामांकन पर्चा खरीदा था. अरविंद सिंह के द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने से ईचागढ़ में राजनीतिक गरमाहट आ गई है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में भी खलल डाल सकता है चक्रवाती तूफान डाना, अलर्ट
विपक्षियों की बढ़ सकती है मुश्किलें
हर बार की तरह इस बार भी ईचागढ़ का चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है. एनडीए गठबंधन से स्थानीय उम्मीदवार दिए जाने से जहां क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है, वहीं अरविंद सिंह के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने से उनके विपक्षियों की मुश्किलें बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : एसएसपी ने किया बोड़ाम, पटमदा व कमलपुर का औचक निरीक्षण
उम्मीदवारों को शुभ मुहूर्त का इंतजार
वैसे 25 अक्टूबर को पहले चरण के नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख है. लेकिन उससे एक दिन पहले 24 अक्टूबर को कई प्रत्याशी शुभ मुहूर्त में नामांकन करने की तैयारी में हैं. इस साल 24 अक्टूबर को गुरु पुष्य नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग है, जो कि समृद्धि और सफलता के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. सर्वार्थ सिद्धि योग का अर्थ है कि इस दिन शुरू किए गए सभी काम सफल होते हैं. इस अद्भुत मुहूर्त वाले दिन 24 किसी भी नये कार्य करने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है.