झारखंड : झारखंड में चक्रवर्ती तूफान डाना का प्रभाव 25 अक्टूबर तक रहेगा. मौसम विभाग में स्पष्ट कर दिया है कि 26 अक्टूबर से डाना के प्रभाव से लोगों को राहत मिलने वाली है और 27 अक्टूबर से मौसम पूरी तरह से सामान्य हो जाएगा.
तीन दिनों से है पर प्रभाव
डाना का प्रभाव 23 अक्टूबर से ही देखा जा रहा है. कल रात के 8 बजे से बारिश शुरू हो गई है. रातभर बारिश का होती रही. आधी रात बाद जोरदार बारिश हुई. 25 अक्टूबर की सुबह भी बूंदाबांदी होती रही. समाचार लिखे जाने तक बारिश का सिलसिला जारी था.
कामकाजी लोगों को होने लगी परेशानी
डाना का प्रभाव से कामकाजी लोगों को भारी परेशानी हो रही है. चक्रवर्ती तूफान बंगाल और और उड़ीसा के रास्ते झारखंड में पहुंचा है. झारखंड में डाना चक्रवर्ती तूफान के कारण ठंड भी बढ़ गई है. लोगों को भारी परेशानी हो रही है. स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है.