जमशेदपुर : शहर के कई स्कूल प्रबंधन की ओर से फीस नहीं दिए जाने के कारण छात्रों को परीक्षा से वंचित किए जाने का काम किया जा रहा है। इसको लेकर राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के कोल्हान सचिव सुखलाल सांडिल आगे आ गया है। युवा कांग्रेस की ओर से शहर के कई ऐसे स्कूलों की शिकायत शुक्रवार की जिले के डीसी से की गई है। ऐसे स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
इन स्कूलों की ओर से परीक्षा से किया जा रहा है वंचित
गोविंदपुर की विग इंगलिश स्कूल, गोविंदपुर की विवेक इंगलिश स्कूल, टेल्को की गुलमोहर स्कूल, टेल्को की ही चिन्मया विद्यालय और मानगो पुरूलिया रोड की विवेकानंद स्कूलों की सूची राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस की ओर से सौंपी गई है।
अभिभावक फीस के लिए समय मांग रहे
ज्ञापन में कहागया है कि अभिभावक की ओर से स्कूल की फीस देने के लिए कहा गया है, लेकिन वे इसके लिए थोड़ा समय की मांग कर रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन अपनी जिद पर अड़ा हुआ है। ऐसे में बच्चों का भविष्य अधर में लटक सकता है। अगर उन्हें परीक्षा से वंचित किया जाता है वे मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं।