सरायकेला : सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को सरायकेला अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. चंपाई सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारखंड में भाजपा की लहर है. बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने के मुद्दे पर भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगी. चंपाई ने कहा कि भाजपा ही आदिवासियों की हितैषी पार्टी है. झारखंड अलग राज्य निर्माण में भारतीय जनता पार्टी का योगदान है. लंबे संघर्ष के बाद अटल बिहारी वाजपेई के प्रयास से झारखंड राज्य निर्माण की नींव रखी गई है. भाजपा ने ही ओलचिकी लिपि को आठवीं अनुसूची में शामिल किया है. इन तमाम मुद्दों को लेकर वे चुनावी मैदान में हैं. निश्चित तौर पर भाजपा झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
भारी समर्थकों के बीच नामांकन करने पहुंचे
भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन भारी समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे. यहां भाजपा समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. चंपाई सोरेन के साथ नामांकन करते समय जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री आप्त सचिव रहे गुरु प्रसाद महतो, पितोवास प्रधान आदि मौजूद थे.