रांची : झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए हाई लेवल मीटिंग की गई. इसमें सीमावर्ती राज्यों के डीजीपी और वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग में लंबी चर्चा की गई.
सूचनाओं का हो आदान-प्रदान
राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड में दो चरण में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर जितने भी सीमावर्ती पड़ोसी राज्य हैं. उनके पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई है और जो मुख्य एजेंडा निश्चित है. उसके तहत वायलेंस फ्री इलेक्शन करने पर जानकारियों का आदान-प्रदान किया गया. खासकर पड़ोसी राज्य बिहार, ओडिशा, यूपी और वेस्ट बंगाल के डीजीपी और वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक हुई. इसमे मुख्य रूप से उग्रवाद संबंधी स्थिति, चेक नाका एक्टिवेट करने, वांटेड क्रिमिनल्स की सूची का आदान-प्रदान किया गया है.