झारखंड : अब झारखंड में चक्रवाती तूफान डाना कमजोर पड़ गया है. इससे अब लोगों को भी राहत मिलने लगी है. शनिवार की बात करें तो जमशेदपुर समेत कई जिले में धूप खिलने की भी सूचना है. हालाकि हल्की फुहार भी सुबह के समय हुई थी, लेकिन उसके बाद मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया है. चक्रवाती तूफान डाना ने ठंड का भी अहसास लोगों को करा दिया है.
दीहाड़ी मजदूरों को हुई परेशानी
चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव दीहाड़ी मजदूरों पर ही पड़ा है. वे तीन दिनों से ठीक से काम पर नहीं जा पा रहे हैं. इस कारण से इसका प्रभाव कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में भी खासा पड़ा है.
कई लोग मौसमी बीमारी की चपेट में
चक्रवाती तूफान का प्रभाव आम लोगों की सेहत पर भी पड़ा है. कई लोगों को मौसमी बीमारी की भी शिकायत होने लगी है. कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं तो कुछ लोग बाहरी डॉक्टरों को दिखाकर अपना ईलाज करवा रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में भी मौसमी बीमारी की शिकायत लेकर 75 फीसदी मरीज पहुंच रहे हैं.