जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत छोटा गोविंदपुर से पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और नशे का सामान बरामद की है. मामले में दो अभियुक्त अब भी फरार हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में छोटा गोविंदपुर रेलवे कॉलोनी का रहने वाला सुजल गोप, छोटा गोविंदपुर सुभाषनगर का दिनेश पात्रो, परसुडीह पूर्णाडीह का रोकेश पाल उर्फ सोना भगत, छोटा गोविंदपुर रेलवे क्रॉसिंग स्थित काली मंदिर के पास का रहने वाला सनुप गोप और जादूगोड़ा आसनबनी बिरगांव का असीम दास शामिल है.
घटना को अंजाम देने के पहले कर रहे थे नशा
मामले का उद्भेदन करते हुए विधि-व्यवस्था डीएसपी तौकीर आलम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटा गोविंदपुर स्थित रामा मार्ट के पास मां कंस्ट्रक्शन में 5-6 लोग हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. वहां पहुंचने पर मौजूद लोगों को घेरकर दबोच लिया गया. इसी क्रम में पुलिस ने देखा कि मां कन्ट्रक्शन बिल्डिंग के भीतर एक चौकी लगा हुआ है. वहीं पर पांच लोग शराब के साथ-साथ सिगरेट का नशा कर रहे थे. वे सभी पुलिस बल को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें घेरकर पकड़ लिया गया. पूछताछ में सभी ने बताया कि वे सभी डकैती करने की योजना बना रहे थे. उनके साथ दो अन्य व्यक्ति भी शामिल थे. फरार आरोपियों में पोल्टू उर्फ समीर और बेगी गोप है.